Mukhtar Ansari : माफिया एवं पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी की मौत के बाद पुलिस की पैनी निगाह उसके चार सबसे करीबी शूटर अताउर्रहमान उर्फ बाबू उर्फ सिकंदर, विश्वास नेपाली, शहाबुद्दीन और बीकेडी पर रहेगी, जो सालों से भूमिगत रहकर उसके मददगार बने रहे। बाबू, विश्वास और शहाबुद्दीन को यूपी पुलिस के साथ सीबीआई भी बीते करीब सालों से तलाश रही है।
दरअसल, बीते आठ साल के दौरान मुख्तार गैंग के तमाम सदस्य पुलिस मुठभेड़ या आपसी गैंगवार में मारे गए। इनमें भाजपा विधायक कृष्णानंद राय की हत्या करने वाले शूटर मुन्ना बजरंगी, राकेश पांडेय, नौशाद, संजीव महेश्वरी उर्फ जीवा भी शामिल हैं।
मुन्ना बजरंगी की बागपत जेल में पश्चिमी उप्र के माफिया सुनील राठी ने हत्या कर दी थी, वहीं राकेश पांडेय उर्फ हनुमान को एसटीएफ एनकाउंटर में ढेर कर चुकी है। कृष्णानंद राय की हत्या में शामिल बिहार के शूटर नौशाद को एसटीएफ ने वर्ष 2005 में ही गाजीपुर में ढेर कर दिया था।
वहीं संजीव महेश्वरी उर्फ जीवा को बीते वर्ष लखनऊ की अदालत में पेशी के दौरान एक युवक ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर मार दिया था। वहीं वर्ष 2021 में मुख्तार के करीबी अजीत सिंह की भी लखनऊ में हत्या हो गयी थी।
चित्रकूट जेल में उसके पुराने साथी मेराज को अपराधी अंशू दीक्षित ने मार दिया था। ऐसा ही हाल शेर अली, दीपक वर्मा, महेंद्र जायसवाल का भी हुआ। वहीं उसके एक दर्जन से ज्यादा शूटरों को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
कई बड़े शूटर मारे गए
मुख्तार के सबसे खास सहयोगी मुन्ना बजरंगी के गैंग के कई सदस्य मारे गए, जिससे दोनों की पूर्वांचल के अंडरवर्ल्ड में पकड़ कमजोर होती गयी। मुन्ना के साले पुष्पजीत की लखनऊ में अज्ञात हमलावरों ने हत्या कर दी, जिसका आज तक खुलासा नहीं हो सका। इसी तरह वकील पांडेय, अमजद उर्फ अंगद, अमन सिंह, मोहम्मद तारिक उसके आधा दर्जन से ज्यादा करीबी बीते छह साल के दौरान मारे जा चुके हैं।
बीकेडी भी बना हुआ रहस्य
बाबू, विश्वास नेपाली की तरह मुख्तार का करीबी शहाबुद्दीन भी बीते कई सालों से फरार है। वहीं मुख्तार के दुश्मन बृजेश सिंह को लंबे वक्त से नुकसान पहुंचाने की कोशिश में लगे बीकेडी के बारे में आज भी रहस्य बरकरार है। वाराणसी में बृजेश के करीबी अजय खलनायक पर जानलेवा हमला करने वाले बीकेडी की तस्वीर पुलिस के पास भी नहीं है। पुलिस अधिकारियों का मानना है कि बीकेडी को मुख्तार का पूरा संरक्षण था।
क्या विश्वास ने दी गुड्डू मुस्लिम को पनाह
मुख्तार का शार्प शूटर विश्वास नेपाली बीते करीब 18 साल से नेपाल में ठिकाना बनाए है। एसटीएफ के अधिकारियों को शक है कि बसपा विधायक राजूपाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल की हत्या में शामिल कुख्यात अपराधी गुड्डू मुस्लिम को विश्वास नेपाली ने ही पनाह दी है। दरअसल, गुड्डू मुस्लिम का मुख्तार से पुराना नाता रहा है। वह मुख्तार के अलावा तमाम माफिया के लिए काम करता रहा है।