मुख्तार अंसारी की मौत पर सपा सांसद डॉ एसटी हसन ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पूरे मामले की हाई लेवल इंक्वायरी होनी चाहिए, जिसके अंदर सुप्रीम कोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में होनी चाहिए, रिटायर्ड जज नही होना चाहिए ,क्योकि उनके परिवार वालो में मौत पर बहुत सारे इल्जाम लगाए है,
मुख्तार अंसारी का पोलटिकल मर्डर हुआ है या नेचुरल डेथ हुई है उसमें निकल कर आनी चाहिए,
परिवार ने पहले उन्हें जहर देने का इल्जाम भी लगाया था, और उनके परिवार ने ये इल्जाम भी लगाया था कि इस चुनाव से पहले उनकी मौत हो जाएगी,
रुचि वीरा को चुनाव लड़वाने के सवाल पर मुखर हो गए सपा सांसद डॉ एसटी हसन और बोले…. जो मेरे साथ विश्ववास घात हुआ है वो माफी लायक नही है मेरी अपनी सेल्फ रेस्पेक्ट भी है
मेरे चाहने वालो की भी इज्जत है, उनके साथ खड़े होकर में अपने चाहने वालो का दिल नही तोड़ सकता
देखिए अगर अखिलेश यादव जी ने आस्तीन के सांपो को नही पहचाना तो सपा का बहुत बड़ा नुकसान हो जाएगा
सपा का कोर वोट मुसलमान है,यादव कभी कोर वोट नही मानता, कभी देते है कभी नही देते है, अब हालात इस तरह से है हिन्दू भाइयों का वोट भी हने बहुत कम मिलता है, और सवर्णों का तो मिलता ही नही है, लोग इस कोशिश में है अखिलेश यादव जी के आसपास के जो लोग है मुझे शक है इनमें से कुछ को भाजपा और आरएसएस ने इंप्लांट किया है वही इन्हें मिसगाइड करते रहते है, ताकि सपा से मुसलमान अलग हो जाये, और भाजपा का फायदा हों जाये
और जहां तक पार्टी के लिए चुनाव प्रचार करने की बात है तो कही दूसरी जगह भेंजेगे तो जाऊंगा, वैसे मुझे लगता नही वो कही भेंजेगे.