पूर्वांचल के सबसे बड़े माफिया और पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी की बांदा मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत। मऊ, बांदा और गाज़ीपुर में बढ़ाई गई सुरक्षा। जानकारी के मुताबिक बांदा जेल में बंद मुख्तार को दिल का दौरा पड़ने के बाद बांदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई है।
इसकी अधिकारिक पुष्टि बांदा मेडिकल कॉलेज की तरफ से लेटर जारी कर दिया गया है। वहीं इससे पहले मुख्तार अंसारी बाराबंकी की एक विशेष अदालतमें पत्र देकर कहा था कि “मुझे जेल में ज़हर दिया जा रहा है, जिसकी वजह से तबियत खराब होती जा रही है”। बता दें कि मुख्तार अंसारी 2005 से सजा काट रहे थे। 2 बार उम्रक़ैद की सजा हो चुकी थी।
बांदा मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य सुनील कौशल ने एक न्यूज एजेंसी से फोन पर बताया, ”मेडिकल कॉलेज में दिल का दौरा पड़ने से अंसारी की मौत हो गई।” इससे पहले प्रमुख सचिव सूचना संजय प्रसाद ने इस बात की पुष्टि की थी कि अंसारी को तबीयत खराब होने के कारण दोबारा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

वहीं माफिया मुख्तार अंसारी की मौत की सूचना उसके घर वालों को दे दी गई है। इसके साथ साथ ही पूरे प्रदेश में अलर्ट जारी किया गया है। वहीं दूसरी तरफ मुख्तार अंसारी के गृह जनपद मऊ और गाजीपुर में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है और मऊ, बांदा और गाजीपुर में धारा 144 हुई लागू। शासन स्तर से एडीजी प्रयागराज भानु भास्कर को बांदा के हालात पर नजर रखने का निर्देश दिया गया है। वहीं, जिस जगह मुख़्तार का इलाज चल रहा है वहां के बाकी तीमारदारों को बाहर निकाल दिया गया है। माफिया मुख्तार के परिवार के सदस्य बांदा के लिए रवाना हो गए हैं।
बता दें, बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी की सोमवार रात अचानक हालत बिगड़ गई थी जिसके बाद उसे मंगलवार को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। 14 घंटे तक भर्ती रहने के दौरान उसकी 10 से ज्यादा जांचे की गई जो नॉर्मल आई थी। रिपोर्ट मिलने के बाद मुख्तार को वापिस जेल में शिफ्ट कर दिया गया था। लेकिन आज जब वह जेल की बैरक में बैठा हुआ था, उसे कार्डियक अटैक आ गया, जिसके बाद उसे आनन-फानन में डॉक्टरों ने जेल में ही प्राथमिक उपचार दिया। इसके बाद मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां गुरुवार को रात्रि में मौत हो गई।
लखनऊ: सीएम आवास पर चल रही बड़ी बैठक
माफिया मुख्तार अंसारी की मौत को लेकर राजधानी लखनऊ के 5 केडी मुख्यमंत्री आवास पर सीएम योगी की अगुवाई में अधिकारियों संग बैठक चल रही। बैठक में DGP प्रशांत कुमार, ADG एलओ अमिताभ यश मौजूद हैं। वहीं मुख्यमंत्री आवास से घटनाक्रम पर पैनी नजर रखी गई है। बेठक में सीएम योगी ने किसी भी हाल में अप्रिय घटना ना हो का निर्देश दिया गया है।
खबर अपडेट की जा रही है…