बिजनौर जिले के थाना शेरकोट मे होली की खुशियाँ उस वक्त मातम मे तब्दील हो गई जब 6 लोगो ने मिलकर 4 बच्चों के बाप की हत्या करदी हत्या से गांव मे सनसनी फेल गई और परिवार मे कोहराम मच गया मृतक के भाई ने पड़ोस के ही 6 लोगो के खिलाफ पुलिस को नामजद तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
आपको बता दे की पूरा मामला शेरकोट के ग्राम हरेवली का है
बताया जा रहा है की पुरानी रंजिश के चलते राजकुमार उम्र 42 वर्ष पुत्र रामफल की पड़ोस के ही रहने वाले 6 लड़को नें पीट पीट कर हत्या करदी उधर मोके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे मे लेकर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया
सूचना मिलते ही एसपी पूर्वी धर्म सिंह मार्छाल व सिओ भी घटना स्थल पर पहुँचे और मृतक के परिजनों ने घटना की जनकारी ली सिओ ने बताया की पैनल व वीडियो ग्राफ़ी के साथ मृतक का पोस्मार्टम कराया जायगा सूत्रों की माने तो पुलिस ने दो लोगो को हिरासत मे ले रखा है
इस वारदात मे राजेंद्र मुख्य आरोपी बताया जा रहा है जो की ग्राम हरेवली का ही रहने वाला है दोनो पक्षो के बिच किसी बात को लेकर पुरानी रंजिश चल रही है और इसी रंजिश के चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया है।
मृतक के 4 बच्चे है जिनका रो रो कर बुरा हाल है होली की सारी खुशियाँ चंद मिंटो मे मातम मे बदल गई पूरे गांव मे शोक व्याप्त है