फर्रुखाबाद आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी, के निर्देश पर जिला आबकारी अधिकारी फर्रुखाबाद के पर्यवेक्षण में विशेष प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत
आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-1 कुमार गौरव सिंह मय स्टाफ एवं पुलिस टीम थाना-कादरी गेट द्वारा संदिग्ध ग्राम-बाग लकुला में दबिश दी गई।
लगभग 1100 किलोग्राम लहन नष्ट की गई।100 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर एक अभियोग पंजीकृत किया गया ।तीन अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
गिरफ़्तार अभियुक्त –
- प्रमोद पुत्र विजय बहादुर R/O बाग लकुला थाना कादरी गेट
- शिव कुमार पुत्र रामचंद्र R/O बाग लकुला थाना क़ादरी गेट
- अर्जुन पुत्र लखन R/O बाग लकुला थाना कादरी गेट को आबकारी अधिनियम की सुसंगत धारा में अभियोग पंजीकृत कराते हुए जेल भेजने की कार्यवाही की गई।
समीउल्लाह खान ब्यूरो चीफ फर्रुखाबाद उत्तर प्रदेश