विशेष संवाददाता डॉ.एम. क्यु.मलिक की रिपोर्ट
मेरठ। ऑल इंडिया मीडिया क्लब परिवार ने मेरठ में होली मिलन समारोह का आयोजन किया
जिसके मुख्य अतिथि धर्म सिंह एडवोकेट राज्य मंत्री का ओमपाल सिंह ठाकुर ने फूल माला पहनाकर किया स्वागत। इस कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान श्री गणेश जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया
तत्पश्चात छोटे छोटे नन्हे बच्चों ने अपनी अपनी सुन्दर प्रस्तुति पेशकार सभी का मन मोह लिया और उपस्थित सभी पत्रकार साथियों व अतिथियों ने जम कर तालियां बजाईं। इस अवसर पर सुन्दर सुन्दर प्रस्तुति पेशकार करने वाले सभी बच्चों को ऑल इंडिया मीडिया क्लब परिवार द्वारा मैडल पहनाकर किया गया सम्मानित।
इस मौके पर ऑल इंडिया मीडिया क्लब के राष्ट्रीय सचिव ओमपाल सिंह ठाकुर, मेरठ मंडल अध्यक्ष विजय शर्मा, उपाध्यक्ष दिनेश गोयल (बाबा), सचिव प्रमोद तेवतिया, जिला मेरठ संरक्षक नरेंद्र शर्मा, जिला मेरठ अध्यक्ष हिमा गौड़ कौशिक व मेरठ महानगर अध्यक्ष शनि कश्यप ने राज्य मंत्री जी को पटका पहनाकर व प्रतिक चिन्ह भेंट कर किया सम्मानित तत्पश्चात उपस्थित सभी लोगों ने होली के गानों को गाते हुए और थिरकते हुए फुलों से जमकर खेली होली। इस कार्यक्रम का संचालन कल्पना सोलंकी ने किया और कार्यक्रम की व्यवस्था शनि कश्यप, अनील जैन व सुमित ठाकुर, सुलेन्द्र ठाकुर ने संभाली।
इस अवसर पर सशक्त बेटियां फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रकाश दीप चौटाला जी ने भी अपनी टीम के साथ मिलकर ऑल इंडिया मीडिया क्लब के राष्ट्रीय सचिव ओमपाल सिंह ठाकुर को गुलदस्ता देकर किया सम्मानित और ऑल इंडिया मीडिया क्लब द्वारा किए गए इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए आगे भी इसी श्रृंखला को बढ़ाते हुए कार्यक्रम करते रेहने के लिए प्रोत्साहित किया।
इस अवसर पर विष्णु अवतार रोहिल्ला जी व प्रवीण कुमार जी ने सुन्दर सुन्दर होली के गानों का गुणगान किया तत्पश्चात सभी सिंगर्स को प्रतिक चिन्ह देकर किया सम्मानित किया गया।