गोरखपुर, 21 मार्च : महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना (रासेयो) की सभी इकाइयों के सात दिवसीय विशेष शिविर के पांचवें दिन गुरुवार को ग्रामसभा सिकटौर में निर्वाचक साक्षरता क्लब के सहयोग से मतदाता जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में युवाओं को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया।कार्यशाला में महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के स्वीप नोडल अधिकारी डॉ. संदीप कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व में प्रथम संस्कार मतदान है। एक-एक वोट से सरकार गिरती और बनती है। वोट का अधिकार प्रत्येक व्यक्ति का मौलिक अधिकार है। निर्वाचक साक्षरता क्लब के विश्वविद्यालय के ब्रांड एम्बेसडर छात्र नीलेश कुमार यादव ने बताया कि महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय में निर्वाचक साक्षरता क्लब का गठन करके युवा मतदाताओं को वोट की शक्ति के प्रति जागरूक किया जा रहा है।
शिवम पाण्डेय ने कहा की चुनाव में सोच समझ कर भागीदारी करने और नैतिकता के साथ अधिक से अधिक मतदान करने का संकल्प लेना होगा।राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी धनंजय पाण्डेय ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि लोकतंत्र को सफल बनाने में हर नागरिक की जिम्मेदारी अहम है। कार्यक्रम अधिकारी धनंजय पाण्डेय के नेतृत्व में सभी विद्यार्थियों ने मतदान का संकल्प लिया। कार्यशाला में ग्राम सभा सिक्टौर के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राकेश सिंह ने युवाओं को मतदाता सूची में जुड़ने व अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन अनिकेत और धन्यवाद ज्ञापन उत्कर्ष सिंह ने किया।