रुदौली : जेसीबी मशीन से अवैध मिट्टी खनन की शिकायत करना एक ग्रामीण को महंगा पड़ गया। बुधवार को रुदौली कोतवाली क्षेत्र के बहरास गांव के पास जेसीबी मशीन व 15 ट्रालियों से मिट्टी खनन हो रहा था। इसकी शिकायत एक व्यक्ति ने दूरभाष पर डीएम से कर दी। तभी डीएम के निर्देश पर पुलिस ने मिट्टी खनन बंद करा दिया। इससे बौखलाए खनन माफिया फिरोजपुर मख्दूमी निवासी हसीब खां उर्फ चुन्नू ने बिगिनियापुर चौराहे पर खरीददारी करने आए शिकायतकर्ता को साथियों संग रोककर पीटा। पीड़ित ने डायल 112 तब तक खनन माफिया मौके से भाग निकला। असल में इस समय रुदौली सर्किल क्षेत्र में अवैध खनन का काला कारोबार जोरों से फल-फूल रहा है। आए-दिन इसकी शिकायत अफसरों से होती रहती है। बावजूद इसके सुविधा शुल्क ऐंठने के नाम पर कोई कार्रवाई नहीं हो पा रही है। बुधवार को रुदौली कोतवाली के बहरास गांव के पास दिन-दहाड़े जेसीबी मशीन और तीन दर्जन ट्रालियों से मिट्टी खनन हो रहा था। तभी खनन स्थल के समीप से निकले स्थानीय गांव के एससी यादव ने जेसीबी मशीन से हो रहे खनन का वीडियो बनाकर स्थानीय पत्रकारों को देने के साथ ही डीएम से फोन करके शिकायत कर दिया। डीएम के निर्देश पर पुलिस ने तो खनन बंद करा दिया, लेकिन इससे बौखलाया हसीब उर्फ चुन्नू ने शिकायतकर्ता की पिटाई कर दी। डायल 112 के जवानों ने बताया कि जब वे लोग मौके पर पहुंचे, तब तक आरोपी वहां से भाग निकला था। कोतवाल देवेंद्र सिंह ने घटना से अनभिज्ञता जताई है। वहीं सीओ ने मामले की जांच कराकर कार्रवाई की बात कही।
Menu