बदायूं : थाना हजरतपुर क्षेत्र के गांव नगरिया खनू में शराब के नशे में धुत बड़े ने छोटे भाई की फावड़ा से काटकर हत्या कर दी। घटना के बाद हत्यारोपी मौके से भाग गया। परिजनों की सूचना पर पुलिस पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। हत्यारोपी की तलाश की जा रही है।गांव निवासी रामस्वरूप यादव पुत्र नर सिंह कुछ दिनों से शराब पीने का आदी हो गया है। परिजनों के अनुसार बुधवार रात रामस्वरूप शराब पीकर घर आया था और हंगामा करने लगा। उसके छोटे भाई पप्पू ने उससे शांत रहने को बोला। इसके बाद भी वह नहीं माना तो पप्पू ने उसे धक्का देकर घर से बाहर कर दिया। पप्पू अपने कमरे में जाकर सो गए। देर रात रामस्वरूप ने उसपर फावड़ा से प्रहार करके हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद भाग गया। प्रभारी निरीक्षक ब्रजेश सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। आरोपी की तलाश की जा रही है।
Menu