बिजनौर के नूरपुर इलाके में एक दर्दनाक हादसा हो गया।
जब स्योहारा रोड पर एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार मामा भांजे गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। मामा भांजे की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और कानूनी कार्रवाई में जुट गई।
यह दर्दनाक हादसा बिजनौर के नूरपुर थाना क्षेत्र के स्योहारा रोड पर मुजाहिद पुर के पास देर रात हुआ।
जब स्योहारा थाना क्षेत्र के बुहढ़नपुर के रहने वाले नरेश पुत्र तनना अपने बेटे की शादी का कार्ड बांटकर अपने भांजे ललित पुत्र जगदीश के साथ बाइक पर सवार होकर घर लौट रहा था।
शादी की खुशियां मातम में बदल गई
बताया जा रहा है की जैसे ही उसकी बाइक बुढ़नपुर के पास पहुंची तभी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दोनों मामा भांजे गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया।
जहां पीएचसी में डॉक्टरों ने नरेश को मृत घोषित कर दिया।
जबकि उसके भांजे ललित की गंभीर हालत देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान ललित की भी मौत हो गई। एक साथ मामा भांजे की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों को रो रो कर बुरा हाल है। शादी की खुशियां मातम में बदल गई हैं।