अयोध्या : मुख्य चुनाव आयोग ने देश में लोकसभा चुनाव के लिए तिथियां निर्धारित कर दी हैं। लोकसभा चुनाव में सबसे अहम सीट माने जाने वाली अयोध्या की 54 वीं फैजाबाद लोकसभा सीट पर 20 मई को वोट पड़ेंगे। नामांकन प्रक्रिया 3 मई तक होगी। मतगणना 4 जून को होगी। पूरे देश में 7 चरण में लोकसभा के चुनाव होंगे।अयोध्या जिले में पांचवें चरण में 20 मई को मतदान होगा, जिसके बाद 4 जून को मतगणना होगी और नए सांसद का नाम तय हो जाएगा। पांचवे चरण में 26 अप्रैल से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएंगी, चार मई को नामांकन होगा। इसके बाद 20 मई को मतदान होगा।पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होगा। दूसरे चरण में 26 अप्रैल, तीसरा चरण 7 मई, चौथा चरण 13 मई, पांचवा चरण 20 मई, छठा चरण 25 मई और सांतवें और अंतिम चरण का मतदान 1 जून को होगा। इसके बाद 4 जून को मतगणना होगी और चुनाव के नतीजे आएंगे।
अयोध्या का फैजाबाद लोकसभा सीट देश में प्रमुख सीटों में से एक है। वर्तमान में बीजेपी का कब्जा है और यहां से लल्लू सिंह सांसद हैं। पिछले लोकसभा चुनाव में यहां से बीजेपी के लल्लू सिंह ने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी आनंद सेन यादव को भारी मतों से हरा दिया था। उनकी जीत का अंतर 65,477 वोट रहा था। वहीं तीसरे नंबर पर कांग्रेस के निर्मल खत्री रहे थे।वैसे 1991 से 2007 तक लल्लू सिंह अयोध्या विधानसभा संख्या 275 से पांच बार विधायक रह चुके हैं। अब इस बार फिर उन पर ही बीजेपी दांव लगाई है। वहीं कांग्रेस और सपा गठबंधन से अवधेश प्रसाद चुनाव लड़ रहे है। बसपा ने अभी अपने प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है। संभावना है कि बसपा सच्चिदानंद पांडे उर्फ सचिन को फैजाबाद लोक सभा सीट प्रत्याशी घोषित कर सकती है।