प्रतापगढ़ जिले में पुलिस कस्टडी में वांछित अभियुक्त की संदिग्ध मौत,परिजनों ने लगाया पुलिसवालों पर गम्भीर आरोप,
देर शाम लखनऊ के गोमती नगर थाने में एनडीपीएस एक्ट में वांछित अभियुक्त को यूपी एसटीएफ किया था उसके घर से गिरफ्तार,
गिरफ्तारी के बाद हुई संदिग्ध मौत तो जिला मेडिकल कॉलेज़ के मर्चरी हाउस में डेड बॉडी रखकर किया प्रतापगढ़ पूलिस को सुपुर्द,
सांगीपुर थाना क्षेत्र के लखहरा गावँ के रहने वाले अजीत सिंह की पुलिस कस्टडी में हुई मौत,
अपर पुलिस अधीक्षक समेत भारी पुलिस बल पहुँची मृतक के गांव, किया गया गांव को छावनी में तब्दील,
सांगीपुर थाना क्षेत्र के लखहरा गांव का मामला,