विशेष संवाददाता डॉ एम क्यु मलिक की रिपोर्ट
बिजनौर के टिक्कोपुर गांव मे बड़ा मामला 5 दिन से गायब नाजिम नाम के लड़के की तालाब मे मिली लाश गांव मे फैली सनसनी
राजवीर नाम का लड़का ले गया था नाजिम को बुलाकर परिजनों ने जताई हत्या की आशंका मोके पर पहुंची भारी पुलिस फोर्स
आपको बता दे की बिजनौर के टिक्कोपुर गांव के रहने वाले अब्दुल हकीम का 35 साल का लड़का नाजिम 13 तारिक की शाम को अचानक गायब हो गया था नाजिम कुछ ही दिनों मे सऊदी अरब जाने वाला था
जिसकी वो तैयारी कर रहा था आज नाजिम की लाश उसके घर के पास ही एक तालाब मे मिली जिसकी खबर से सनसनी फैल गई मोके पर पहुंची पुलिस ने नाजिम के शव को कब्जे मे लेकर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया
सिओ ने बताया की नाजिम के शव का पोस्मार्टम पैनल द्वारा एवं वीडियो ग्राफ़ी मे किया जायगा एक महिला ने मीडिया को बताया की कुछ लोग सुबहा तालाब मे नाजिम के शव को फेक कर गए है।
उधर राजवीर नाम के लड़के पर नाजिम को ले जाने का आरोप भी लाग रहा है ऐसे मे भारी पुलिस फोर्स गांव मे तैनात कर दी गई है। नाजिम के 4 बच्चे है जिनका रो रो कर बुरा हाल है।
उत्तर प्रदेश में आए दिन इस तरह की घटनाएं होना जंगल राज से काम नहीं है गुंडे बदमाश खुलेआम हत्याओं को अंजाम दे रहे हैं मृतक के घर वालों ने मांग की है कि हथियारों का पता लगाकर उन्हें फांसी की सजा दी जाए l