लखनऊ : युवती ने दोस्त पर कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म करने और अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पीड़ित की तहरीर पर रविवार को कैसरबाग पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली।अमीनाबाद निवासी युवती के मुताबिक करीब दो वर्ष पहले उनकी दोस्ती कैसरबाग के फूलबाग निवासी सपा कार्यकर्ता हमजा दिलशाद से हुई थी। एक वर्ष पहले आरोपी ने शारीरिक संबंध बनाने की बात कही थी। इस पर उसने दोस्ती तोड़ दी थी। कुछ दिन बाद हमजा ने उनसे माफी मांग ली थी। इसके बाद एक दिन हमजा ने मिलने के लिए बुलाया और कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म किया। उसने अश्लील वीडियो भी बना लिया। होश आने पर मारपीट कर वीडियो वायरल करने की धमकी दी।
इसके बाद ब्लैकमेल कर शारीरिक शोषण करता रहा। तंग आकर आरोपी के पिता से शिकायत की तो उन्होंने बेटे की शादी उसके साथ कराने की बात कही। मगर हमजा उन्हें धमकाता रहा। आरोप है कि एक दिन हमजा, उसके पिता व 5 अज्ञात लोगों ने घर आकर गाली-गलौज और डंडों से पिटाई कर दी। एडीसीपी मध्य मनीषा सिंह ने कहा कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।