खैराबाद थाना अंतर्गत सर्च अभियान में रहीमाबाद पुल के निकट से SHO खैराबाद नीरज सिंह की टीम के द्वारा एक बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफतार कर लिया गया। इसकी गतिविधियों के देखते हुए इस बदमाश के ऊपर पुलिस द्वारा 25000 का ईनाम भी रखा गया था। इसके ऊपर थाना अटरिया और थाना इटौंजा में कई मुकदमे भी पंजीकृत थे।
इसका नाम विनोद पासी सुपुत्र मोहन पासी है और जाफरपुर थाना घूंघटेर जिला बाराबंकी का रहने वाला है। शुक्रवार की सुबह ये मछरेहटा की तरफ से एक लाल रंग की पैशन मोटर सायकिल से आ रहा था।
पुलिस द्वारा चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन में जब इसको रोका गया तो ये भाग निकला और पुलिस पर फायरिंग भी की। पुलिस बल द्वारा जवाबी कार्यवाई भी की गई। तमाम कोशिशों के बाद ये बदमाश पकड़ा जाता है। मौके पर पुलिस के आला अधिकारी भी पहुंच जाते हैं।
मुठभेड़ की जगह से एक मोटर साइकिल बिना नंबर की, एक तमंचा 315 बोर, दो ज़िंदा कारतूस 315 बोर, दो खोखा कारतूस 315 बोर, एक मोबाइल चोरी का बदमाश के पास से मिलता है। मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने कि वजह से खैराबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र इलाज के लिए भेज दिया गया है।