उत्तर प्रदेश जिला बिजनौर से नगर शेरकोट से डॉ.एम.क्यु.मालिक की रिपोर्ट
दरअसल रमजान ,होली और ईद को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पुलिस पुरी तरह से तैयार हो चुकी है
साथ ही साथ लोकसभा का चुनाव भी सर पर खड़े हैं ऐसे मे पुलिस फोर्स बिजनौर के हर एक कस्बे मे जाकर आम जनता को सुरक्षा का अहसास दिला रही है साथ ही पुलिस होली और ईद को भाई चारे के साथ मनाने की अपील कर रही है
इसको को लेकर आज एसपी पूर्वी धर्म सिंह मर्छाल शेरकोट एसओ धीरज सिंह और पैरामिलिट्री फोर्स के 46 जवानो ने शेरकोट कस्बे मे फ्लेग मार्च किया एक साथ इतनी पुलिस फोर्स देख कर लोग हैरान रह गए जब लोगो को पता चला की पुलिस हमारी सुरक्षा के लिए ही फ्लेग मार्च कर रही है तो पुलिस का स्वागत भी किया गया
आपको बता दे की जब से बिजनौर मे एसपी नीरज कुमार जादौन आए है तबसे गुंड्डे बदमाश बिजनौर मे दिखाई नही दे रहे और अगर कही किसी घटना को अंजाम देते है तो एसपी तुरंत उस गुंड्डे बदमाश को गिरफ्तार कर लेते है लोग उनके साम्राज्य में पुलिस चुस्त दुरुस्त दीखाना रही है l जनता शांति व्यवस्था और सुकून महसूस कर रहे हैं l