इटावा : जनपद इटावा मे आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 को दृष्टिगत एवं नागरिकता संसोधन अधिनियिम के लागू होने पर शांति,कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने के लिए जिलाधिकारी अवनीश राय एवं एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने भारी संख्या मे पुलिस एवं अर्द्धसैनिक बल के साथ थाना बकेवर क्षेत्र के अंतर्गत फ्लैग मार्च एवं मतदान स्थलों पर पहुंचकर कर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। एवं मतदान स्थल पूर्व माध्यमिक विद्यालय,उझियानी,विकास खण्ड महेवा, इटावा ,उ0प्रा0वि0(1-8 कम्पोजिट) आनेपुर,विकास खण्ड महेवा,इटावा की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया गया।एवं उझियानी ग्राम पंचायत के प्रधान देवेंद्र कुमार से भी वार्तालाप हुई। और व्यक्तियों से कहा कि आप लोग निर्भीक होकर मतदान करने के बारे में बताते हुए मतदान करने तथा मतदान को निष्पक्ष, निर्विवाद रूप से शांतिपूर्ण एवं सकुशल तरीके से संपन्न कराने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए।इस दौरान अपर जिलाधिकारी अभिनव रंजन श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी भरथना अतुल प्रधान एवं पुलिस/प्रशासन तथा अर्द्धसैनिक बल के अधिकारी कर्मचारीगण मौजूद रहें।
Menu