जनवरी से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बरेली में दो बार आ चुके हैं। अब उनका तीसरा दौरा कल है। वह बुधवार को बरेली में कुतुबखाना पुल यानि महादेव पुल का उद्घाटन समेत अन्य करोड़ों की परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे।वहीं, आदिनाथ चौक पर डमरू का अनावरण करेंगे।
इसके बाद सीएम योगी कॉलेज में लोकसभा चुनाव को लेकर जनसभा करेंगे। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर अफसरों ने तैयारियां शुरू करा दी हैं। सिटी मजिस्ट्रेट राजीव कुमार शुक्ला मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे की पुष्टि कर चुके हैं।
इसके साथ जिला सूचना विभाग ने भी व्हाट्सएप ग्रुपों में मुख्यमंत्री के बरेली आने और महादेव पुल समेत अन्य परियोजनाओं के लोकार्पण करने के संबंध में जानकारी दी है।