उत्तर प्रदेश जिला बिजनौर की नगीना लोकसभा सुरक्षित सीट के लिए सबसे प्रभावी प्रत्याशी हो सकते हैं चंद्रशेखर आजाद,
क्योंकि उन्हें जमीनी नेता का दिया जा रहा है खिताब l
विशेष रिपोर्टर डॉ.एम.क्यु.मलिक
बिजनौर l आज चंद्रशेखर आजाद अध्यक्ष आजाद समाजवादी पार्टी नगीना लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी ने शेरकोट का दौरा किया और लोगों से खास मुलाकात कर अपने लिए वोट कराने की अपील की
आज खासतौर से मौलाना मोहम्मद अकबर कासमी अली मस्जिद मौलाना जाकि खान शहर इमाम जामा मस्जिद शेख मोहम्मद कासिम मलिक मीडिया चेयरमैन पूर्व विधायक मोहम्मद गाजी आदि से मुलाकात करते हुए सहयोग और दुआओं की दरखास्त की
उन्होंने कहा कि मेरे खून की की एक-एक बूंद आप लोगों की आवाज उठाने और हक दिलाने के काम आएगी l हमारा डी एम का साथ नहीं टूटेगा मैं आपको आपको वादा लेकर जा रहा हूं l
प्रभावी प्रत्याशी को मीडिया चेयरमैन ने एक सुझाव पत्र देकर उनसे जवाब मांगा है जिसे वह तमाम जनता के बीच में उजागर करना करना चाहते हैं l
रियासतुल्लाह मतीन अहमद मोहम्मद अकबर मुकीम अहमद आरिफ ख्वाजा नसीम अहमद नाथू सिंह अर्जुन सिंह रफीक अहमद शकील अहमद नईम अहमद नसीम अहमद मतलूब अहमद राजपाल महेंद्र सिंह किरण पाल बिलाल अहमद सोहेल इदरीसी नवाब अली रियासत फुरकान अहमद आदि जनसंपर्क में डोर टू डोर साथ रहे l
प्रत्याशी चंद्रशेखर की बात सुनकर लोग प्रभावित हुए लोग और आगे अपनी अपनी नुक्कड़ों, हवेलिओ पर सभाएं करने करा ने का मन बना रहे हैं l