हज के दौरान कैसे पूरे करें अरकान, बताए तरीके ।
हज की यात्रा पर जाने वाले चित्रकूट धामण्डल हज यात्रियों के लिए पहला ट्रेनिंग कैंप का आयोजन शनिवार को नरैनी रोड स्थित मिस्कीन शाह वारसी की दरगाह के बगल में स्वर्गीय डाक्टर अनवारुलहक के आवास में आयोजित किया गया ।
इस हज ट्रेनिंग कैंप में आधा सैकड़ा से ज्यादा महिला पुरुष हज यात्रियों को मदीना सोसाइटी हज एन्ड उमरा बाँदा के मुख्य ट्रेनर अल्हाज गुलाम मुस्तुफा ने ट्रेनिंग दी ।
गुलाम मुस्तुफा ने बताया हज में जाने वाले हज यात्रियों को सऊदी सरकार के नियम कानून, वहां के तौर तरीको के बारे में बताया गया ताकि हमारे किसी हाजी को कोई दिक्कत न हो भारत सरकार के द्वारा सऊदी में हज यात्रियों को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी दी गई, और 42 दिन इस यात्रा के दौरान कहाँ कैसे इबादत करनी है इबादत के दौरान क्या क्या चीजे ज़रूरी हैं इन सब बातों की जानकारी दी गई ताकि हज यात्रा पर जाने वाले हज यात्रियों को किसी तरह की दिक्कत न हो ।
कैम्प में ट्रेनिंग के बाद नसीम बेगम ने हज यात्रियों को तोहफे बांटे और हज की यात्रा के दौरान दुआ की दरख्वास्त की ।