दिल्ली में शुक्रवार नमाज़ी को दिल्ली पुलिस जवान ने कथित तौर पर लात मारी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
वहीं इस मामले में अब बसपा नेता ने कहा कि यह गलत है, पुलिस वाले पर तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए, नमाज पढ़ते हुए व्यक्ति पर हमला करना पूर्णता अत्याचार है।
वहीं इस मामले को बढ़ता देख दिल्ली पुलिस ने लात मारने वाले उपनिरीक्षक को निलंबित कर दिया है. इस मामले मे पुलिस उपायुक्त एम के मीणा ने कहा कि “वीडियो में दिख रहे पुलिस चौकी प्रभारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.
आवश्यक अनुशासनात्मक कार्रवाई भी की जा रही है.” एमके मीणा ने कहा कि घटना के संज्ञान के आते ही पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी थी। बता दें कि यह घटना जुमे की नमाज के दौरान दोपहर करीब दो बजे इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन के पास हुई है.
इस घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए सड़क अवरुद्ध कर दी थी जिसको लेकर कानून-व्यवस्था की स्थिति के मद्देनजर यहां सुरक्षा बढ़ा दी गई. इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.
कथित वीडियो में देखा जा सकता है कि एक उपनिरीक्षक सड़क पर नमाज अदा करते हुए लोगों को लात मार रहा है।
इस मामले को लेकर दिल्ली प्रदेश कांग्रेस ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में इस घटना को ‘शर्मनाक’ करार दिया. दिल्ली कांग्रेस ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, “बेहद शर्मनाक! सड़क पर नमाज अदा करते नमाजियों को दिल्ली पुलिस का जवान लात से मार रहा है. इससे ज्यादा शर्म की बात और क्या हो सकती है.”
फिलहाल
DCP दिल्ली नॉर्थ मनोज मीना ने वीडियो की पुष्टि करते हुए घटना की आलोचना की. डीसीपी नॉर्थ मनोज मीना ने कहा कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और उचित कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल, नमाजी को लात मारने वाले पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया गया है।