सोनीपत। पुलिस अधिकारी अक्सर छात्रों को नशे मुक्ति को लेकर जागरूक करने के लिए स्कूल-कॉलेज में सेमिनार करते हैं। इसके जरिए प्रयास किया जाता है कि छात्रों को ना सिर्फ कई मुद्दों पर सही दिशा दिखाई जाए बल्कि उन्हें जानकारी भी दी जाए। इस तरह की सेमिनार में छात्रों को सवाल करने के भी अवसर दिए जाते हैं ताकि वे अपने मन के संदेह को दूर कर सकें। ऐसा ही कुछ हाल में सोनीपत के एक कॉलेज में हुआ जहां छात्रों को नशा मुक्ति से जुड़ी जानकारी दी जा रही थी। इस दौरान जब छात्रों के द्वारा सवाल पूछने का समय आया तो एक लड़के ने मिनट भर में पुलिस प्रशासन की ना सिर्फ पोल-खोल कर दी, बल्कि वहां मौजूद अधिकारियों को भी हैरान कर दिया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
छात्र की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
हरियाणा के सोनीपत में नशे को लेकर युवाओं खासकर स्टूडेंट्स को जागरूक करने निकली पुलिस को भरी सभा में एक स्टूडेंट ने आयना दिखा दिया। पुलिस अधिकारी की मौजूदगी में छात्र ने कहा कि हमारी यूनिवर्सिटी के सामने पुलिस की चौकी है और चौकी के सामने ही सरेआम नशा बिकता है। पुलिस की चौकसी पर सवाल खड़ा करते हुए स्टूडेंट ने कहा- बच्चे यहां आते ही नशा बेचने वालों को ट्रेक कर लेते हैं, फिर पुलिस को ये सब दिखाई क्यों नहीं देता। वहां मौजूद अन्य छात्रों ने भी बैंच थपथपा कर साथी की बात का समर्थन किया। पुलिस की पोल खोल रहे इस छात्र की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। इसके बाद पुलिस के डीसीपी ने भी सामने आकर पूरे मसले पर मीडिया को जवाब देना पड़ा है।