सुल्तानपुर :राम वन गमन मार्ग अयोध्या-प्रयागराज नेशनल हाईवे पर टाटिया नगर पुल की स्लैब फिर टूट गई। इस पर ट्रैफिक को वन वे कर दिया गया है। तीन दिन पूर्व ही स्लैब रिपेयरिंग के बाद पुल से आवागमन शुरू किया गया था। बता दें कि 15 माह में 6 बार और दस दिन में पुल कि स्लैब दूसरी बार टूटी है।
टाटिया नगर पुल पर हजारों हैवी वाहनों का आवागमन प्रतिदिन होता है। इस रूट से जहां अयोध्या और प्रयागराज, गाजीपुर, बलिया और वाराणसी, लखनऊ तक के भारी वाहन प्रतिदिन गुजरते हैं। ऐसे में पुल पर भार अधिक होने के चलते स्लैब क्रैक हो जा रही है।
NHAI इसे बार-बार रिपेयर करके चालू कर देता है, लेकिन रिपेयरिंग में मानक को तार-तार किया जा रहा है।
स्थिति ये है कि बिना ढलाई किए हुए केवल 3-4 और 6 सूत की सरिया लगाकर ऊपर से डामर का लेपन कर दिया जा रहा है। इससे भी बार-बार समस्या आ रही है।
पुल टूटने को लेकर पूर्व में और अभी हाल में कांग्रेस ने प्रदर्शन किया। प्रशासन से मांग की गई कि गुणवत्ता विहीन हुए कार्यों की जांच कराकर दोषी पर कार्रवाई हो, लेकिन प्रशासन सुनने को तैयार नहीं है।
उधर स्थिति ये है कि बीती रात से ही भारी वाहन व चार पहिया वाहन शहर से गुजारे जाने लगे हैं। ऐसे में तेज फर्राटा भरते गुजर रहे वाहनों से बड़ा खतरा फिर मंडराता दिख रहा है।