सुल्तानपुर ब्लांक क्षेत्र के इछुरी के निकट चतुरपुर गांव में पक्की कुआं के निकट लकड़ी माफियाओं द्वारा दिन दहाड़े हरे भरे नीम के पेड़ काटा गया। इस ओर न तो पुलिस ध्यान दे रही हैं और न ही वन विभाग की टीम।
इस समय कूरेभार क्षेत्र में तेजी से कटान हो रहा है। लकड़ी माफिया खुलेआम दिनदहाड़े हरे-भरे वृक्षों पर कुल्हाड़े बजा रहे हैं। पेड़ों के काटे जाने से ग्रामीण क्षेत्र में लोग परेशान है। पेड़ काटने वालों पर कार्रवाई की मांग की जा रही है।