शाहजहांपुर में पुलिस ने सुनवाई नहीं तो आहत होकर युवक ने खौफनाक कदम उठा लिया। उसने मंगलवार को एसपी दफ्तर पहुंचकर खुद को आग लगा ली। जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया है। उसे राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में आत्मदाह की कोशिश करने का मामला सामने आया है। कांट थाना क्षेत्र के गांव सिहरान निवासी ताहिर अली ने मंगलवार सुबह करीब 11.45 बजे पुलिस के सुनवाई नहीं करने से परेशान होकर एसपी दफ्तर में खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। सिपाहियों ने कंबल डाल कर आग पर काबू पाया है। तब तक ताहिर अली गंभीर रूप से झुलस गया। उसे राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
आग की लपटों से घिरने के बाद भागता हुआ एसपी दफ्तर पहुंचा। लपटों से घिरे युवक को देखकर अफरातफरी मच गई। पुलिसकर्मियों ने किसी तरह आग बुझाई। गंभीर रूप से झुलसे ताहिर को आनन-फानन अस्पताल ले जाया गया। उसकी हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है।
नहीं लिखी गई थी प्राथमिकी
ताहिर ने बताया कि डेढ़ माह पूर्व पुलिस ने घर से दोनों वाहन फिर से उठवा लिए। कहा कि कोर्ट के आदेश पर वाहन मिलेंगे। ताहिर ने पुलिस पर उमेश के साथ मिलकर गाड़ी के पुर्जों से गड़बड़ी की आशंका जताते हुए तहरीर दी, लेकिन प्राथमिकी नहीं लिखी गई, जिस पर मंगलवार दोपहर 12 बजे वह पत्नी मेनाज व बच्चों के साथ एसपी आफिस पहुंचा।
जहां उसने अपनी पैंट पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा ली। एसपी अशोक कुमार मीणा ने बताया कि ताहिर ने किसी के उकसावे पर आकर उसने यह सब किया है। जांच की जा रही है।
(Yogesh kumar, The Netizen News)