सुल्तानपुर : आशा बहू संगठन की तरफ से कलेक्ट्रेट का मुख्य गेट जाम करने और गेट पर आवागमन रोकते हुए प्रदर्शन करने के दौरान मंगलवार को पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा काफी नाराज हो गए। एसपी का सरकारी वाहन कलेक्ट्रेट गेट पर अवरुद्ध हो गया।
नगर कोतवाली पुलिस द्वारा तैनात उप निरीक्षकों को आशा बहूओं को रोकने के लिए तैनात किया गया था। इस दौरान सीताकुंड चौकी प्रभारी शारदेंदु दूबे को कार्य सुधार की चेतावनी देते हुए एसपी ने कहा कि वीडियो बनाते हुए विधिक कार्रवाई करना सुनिश्चित करें।