सुल्तानपुर:समाज को मजबूत व संपन्न बनाना हैं तो अपने बच्चों को उच्च शिक्षा जरुर दिलाओ-जय सिंह राष्ट्र संत गाडगे जयंती समारोह तिकोनिया पार्क सुल्तानपुर में धूमधाम से मनाया गया जिसमें,मुख्य अतिथि जय सिंह आईआईएस सूचना और प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार रहे अध्यक्षता भगवान दिन यादव समाजसेवी ने किया।
विशिष्ट अतिथि प्रदीप कनौजिया उपनिदेशक कृषि विभाग, कृपा शंकर जी, विनोद कुमार प्रधान हरीश धोबी वाला, डॉ राजकरण पेरियार सम भोले वर्मा, भारत राम, श्याम लाल निषाद अन्य का स्वागत संगठन के पदाधिकारी राकेश चौधरी सुरेश लाल कमलेश सुभाष चौधरी विजय भास्कर राजेश कन्नौजिया, त्रिवेणी प्रसाद (जिला अध्यक्ष )पन्ने लाल पंकज सचिन अन्य लोगों ने माल्यार्पण एवं बैच लगाकर स्वागत किया।
रोटी कम खाएं लेकिन अपने बच्चों को जरुर पढ़ाए
वक्ताओं की कड़ी में मुख्य अतिथि ने समाज को जोड़ने की बात कही और समाज को संत गाडगे के बताएं शिक्षा अभियान को घर-घर पहुंचाने के लिए संकल्प लेने का निर्णय लिया प्रदीप जी ने पाखंड अंधविश्वास से दूर रहने को कहा डॉ राजकरण ने बताया कि समाज को एकजुट होकर रहना है।
मेवा लाल भास्कर ने समाज में हो रही कुरीतियों को दूर करने पर बोल दिया श्यामलाल निषाद ने समाज में हो रहे दोहरी शिक्षा प्रणाली पर प्रहार किया उन्होंने कहा कि सरकारी और प्राइवेट शिक्षा को सरकार को एक करना चहिए हरीश धोबी वाला जो कि लखनऊ से चलकर आए थे उन्होंने सरकारी नौकरी प्राप्त लोगों को जरूरतमंद छात्रों को पढ़ने के लिय फीस देना चाहिए।
संचालन राजेश कुमार कनौजिया और विजय भास्कर ने किया
आज जयंती में हाई स्कूल इंटर अच्छे नंबरों से पास कई छात्र छात्राओं रुचि सुमन अर्पिता कोमल पुष्पा महेश आशुतोष किरण अन्य को लूसेंट किताब देकर सम्मानित किया गया जरुरतमंद औरतों को साड़ी दी गई पांच जरुरतमंद औरतों को पूर्व प्रबंधक एसबीआई जोखू राम की ओर से गैस सिलेंडर भरने के लिए आर्थिक मदद की गई।
जयंती आयोजक संजीव भास्कर ने आए हुए सभी के प्रति आभार जताया कार्यक्रम को सफल बनाने में राकेश सचिन सुनील राम अचल सुभाष चौधरी सुरेश दिनेश शिवा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।