गोरखपुर।आज मंगलवार को प्रथम पाली में हाईस्कूल अंग्रेजी, इण्टरमीडिएट कृषि अर्थशास्त्र, कृषि वनस्पति विज्ञान एवं कम्प्यूटर विषय की परीक्षा जनपद के सभी परीक्षा केन्द्रों पर सकुशल सम्पन्न हुई। परीक्षा केन्द्रों पर वाह्य केन्द्र व्यवस्थापक, स्टैटिक मजिस्ट्रेट तैनात रहे।
प्रथम पाली हाईस्कूल में अंग्रेजी विषय के कुल पंजीकृत छात्र 73336, उपस्थित 69189 एवं अनुपस्थित 4147 रहे। इण्टरमीडिएट कम्प्यूटर विषय में पंजीकृत 223, उपस्थित 218 एवं अनुपस्थित 05 रहे। कृषि अर्थशास्त्र में पंजीकृत 162, उपस्थित 156 एवं अनुपस्थित 06 रहे। कृषि वनस्पति विज्ञान में पंजीकृत 178, उपस्थित 156 एवं अनुपस्थित 22 रहे।
द्वितीय पाली इण्टरमीडिएट भौतिक विज्ञान में पंजीकृत 38691, उपस्थित 36988 तथा अनुपस्थित 1703 थे। मनोविज्ञान विषय में पंजीकृत 262, उपस्थित 259 एवं अनुपस्थित 03 थे। शिक्षा शास्त्र में पंजीकृत 2416, उपस्थित 2268, अनुपस्थित 148 थे।
तर्कशास्त्र में पंजीकृत 96, उपस्थित 93 तथा अनुपस्थित 03 थे।जनपदीय कन्ट्रोल रूम द्वारा सभी परीक्षा केन्द्रों की लाइव मानिटरिंग की गई।परीक्षा केकेन्द्रों का निरीक्षण सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट, जनपदीय सचल दल तथा मण्डलीय सचल दल द्वारा किया गया।