बुलंदशहर: बारातियों से भरी ईको कार अनियंत्रित होकर नहर में गिरी।
हादसे में दो युवतियों समेत तीन लोगों की मौत की खबर।
हादसे का शिकार हुई कार में सवार बताये जा रहे हैं कुल 8 लोग।
दो लोगों को रेस्क्यू करके सकुशल बाहर निकाला गया।
डीएम-एसएसपी मौके पर, एसडीआरएफ को मौके पर बुलाया गया।
पांच साल की एक मासूम समेत तीन लोगों की अभी तलाश जारी।
हादसे पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी दुःख जताया।
मृतकों के परिवारों को चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा।
हादसे में अंजली, कांता और मनीष की पानी में डूबने से मौत।
ककोड़ से अलीगढ़ बारात में जा रहे थे कार सवार, बारिश के दौरान अनियंत्रित हुई कार।
बुलंदशहर के जहांगीरपुर थाना क्षेत्र में कपला नहर पर हुआ हादसा।