अम्बेडकरनगर में अकबरपुर से टांडा जाने वाली रेलवे लाइन पर महमदपुर के पास बने मानव रहित रेलवे क्रासिंग को स्थायी रूप से बन्द कर दिया गया है। जिससे नाराज ग्रामीणों ने रेलवे क्रासिंग पर लोकसभा चुनाव के मतदान बहिष्कार का बैनर लगा दिया। मतदान बहिष्कार की सूचना से प्रशासन में हडकंप मच गया और आनन-फानन में पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और बैनर को हटा दिया। महमदपुर बीजेपी से लोकसभा प्रत्याशी रितेश पांडेय का पैतृक गांव है।
अकबरपुर थाना इलाके के अकबरपुर-टांडा रेलवे ट्रक पर महमदपुर के पास बने मानव रहित रेलवे क्रासिंग को शनिवार को रेलवे ने स्थायी रूप से बन्द कर दिया था। जिससे नाराज दो दर्जन से ज्यादा ग्रामीणों ने शनिवार को अकबरपुर-टांडा मार्ग को पटेल नगर के पास जाम कर दिया था। जिसे प्रशासन ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर खुलवाया था। ये गांव बीजेपी प्रत्याशी रितेश पांडेय का पैतृक गांव है।
वहीं, आज महमदपुर के निवासियों ने बन्द क्रासिंग के पास बैनर लगा दिया कि अगर क्रासिंग नहीं खुलेगी तो लोकसभा चुनाव में मतदान नहीं किया जाएगा। मतदान बहिष्कार की सूचना से प्रशासन में हडकंप मच गया और आनन-फानन में पुलिसकर्मियों ने क्रासिंग के पास लगे बैनर को हटाया।