लखनऊ : फेसबुक के जरिए पीएसी जवान ने एक युवती से दोस्ती की। फिर उसे प्रेमजाल में फंसाया। भरोसा जीतने के बाद पीएसी जवान युवती को घुमाने हरिद्वार लेकर पहुंचा। जहां उसने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर दुराचार किया। तालकटोरा थाने में यह आरोप लगाते हुए युवती ने पीएसी जवान के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।
प्रभारी निरीक्षक दिनेश चंद्र मिश्र के मुताबिक, माल थानाक्षेत्र की रहने वाली युवती (24) ने सहारनपुर जनपद के पहासु मनिहारन निवासी पीएसी जवान अनुज पर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया है।
लिखित शिकायत में पीड़िता ने बताया कि फेसबुक के जरिए पीएसी जवान से उसकी दोस्ती हुई थी। अनुज पीएसी में सिपाही पद पर तैनात है। आरोप है कि बातचीत बढ़ने पर अनुज ने उससे शादी करने का प्रस्ताव रखा।
हामी भरने पर मई 2023 को पीएसी जवान पीड़िता से मिलने लखनऊ आया। इसके बाद आरोपी युवती को घुमाने के लिए हरिद्वार लेकर पहुंचा। जहां रुड़की के एक होटल में ले जाकर कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म किया। होश में आने पर पीड़िता ने विरोध किया तब पीएसी जवान उससे जल्द शादी करने की बात कहने लगा।
आरोप है नवम्बर 2023 को पीएसी जवान ने पीड़िता को राजाजीपुरम में बुलाया। जहां उसने प्रेम सम्बंधों का हवाला देते हुए दुष्कर्म किया।
शादी का दबाव डालने पर पीएसी जवान उसकी अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है।