Chhattisgarh News : बिलासपुर जिले के एक स्कूल में बैठकर टीचर द्वारा शराब पीने का वीडियो सामने आया है. शराब पीने को लेकर पूछे जाने पर टीचर ने कहा कि कोई मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकता है.
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में एक शराबी शिक्षक का वीडियो सामने आया है, जो स्कूल के अंदर महिला टीचर के सामने पैक बना रहा था और शराब पी रहा था. इस दौरान वीडियो में वह यह कहते हुए दिख रहा है ”जिसको बताना है बता दो, बीईओ, डीईओ, कलेक्टर, कोई मेरा कुछ नहीं कर सकता…’. यह वीडियो मस्तूरी ब्लॉक अंतर्गत मचहा प्राइमरी स्कूल का है.
वीडियो वायरल होने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने उक्त मामले को गंभीरता से लिया और शराबी टीचर के खिलाफ बीईओ को जांच के निर्देश दिए. जिसमें उक्त घटना सही पाई है. अब शराबी शिक्षक को जिला शिक्षा अधिकारी ने निलंबित कर दिया है.
बताया गया कि प्राइमरी स्कूल में पदस्थ सहायक शिक्षक संतोष कुमार केवट बुधवार को शराब के नशे में स्कूल पहुंचा था. इस दौरान उसकी शर्ट की जेब में शराब की शीशी रखी थी.
वह बच्चों के सामने अजीब हरकतें कर रहा था, जिसे देखकर एक युवक टीचर का वीडियो बनाने लगा. नशे में धुत टीचर संतोष कुमार प्रार्थना के लिए लाइन लगाकर खड़े बच्चों के पास पहुंचा. पहले वह बच्चों से बोला ”अब हो गया, जाओ घर, आज छुट्टी है.” इसके बाद वह क्लास रूम की तरफ लेकर चला गया. देखते ही देखते वह चखना लेकर स्कूल के स्टाफ रूम में चला गया. फिर शराब की शीशी निकालकर महिला हेडमास्टर तुलसी चौहान के सामने ही बेझिझक पीने लगा.