Agra News : आगरा जिले में देसी शराब के ठेके रात 10:00 बजे बंद होने के बाद और सुबह 10:00 से पहले भी शराब की दुकानों से बिक्री हो रही है। थाना एतमदौला क्षेत्र में स्थित एक दुकान का वीडियो शुक्रवार को इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ। इसमें एक व्यक्ति दुकान के शटर के नीचे से देशी शराब का क्वार्टर लेते दिखाई दे रहा है। इसको लेकर आबकारी विभाग व पुलिस की किरकिरी हो रही है। आबकारी अधिकारी नीरज त्रिवेदी ने आगरा जॉन एक निरीक्षक को मामले की जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया है।
वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि शराब की दुकान का शटर नीचे तक गिरा हुआ है। शटर के पास बैठा एक व्यक्ति अंदर हाथ डालकर पैसे देकर देसी शराब ले रहा है। किसी ने वीडियो बनाकर इसे इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो सुबह 8:30 की है बजे की बताई जा रही है। उक्त दुकान रामबाग चौराहे क्षेत्र की बताई जा रही है।
मामले को लेकर आबकारी विभाग व पुलिस महकमे में किरकिरी हो रही है। आरोप लग रहे हैं कि अधिकारियों की मिलीभगत से दुकानदार रात में भी शराब की बिक्री कर रहे हैं। जिला आबकारी अधिकारी ने कहा कि वीडियो प्रकरण संज्ञान में आया है। क्षेत्रीय निरीक्षक को जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया गया है। अनुज्ञापियों को शासन की गाइडलाइन से अवगत कराया गया है। निधारित अवधि तक ही दुकान खोलने की हिदायत दी गई है। इसकी अनदेखी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।