बरेली : कल देर भाई को खाने देने जा रहे शख्स की बाइक को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। हादसे के बाद चालक कार को छोड़कर फरार हो गया। वहीं पुलिस कार के आधार पर चालक की तलाश में जुट गई है।
बता दें, भाई के पास जा रहे शख्स को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उपचार के लिए उसे जिल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां, डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
थाना नवाबगंज क्षेत्र के गांव फजीलपुर का रहने वाला 45 वर्षीय रईस अहमद पुत्र अली मोहम्मद की सड़क हादसे में मौत हो गई। वहीं पोस्टमार्टम हाउस पर उसके रिश्तेदार ने बताया कि रईस अहमद कल देर रात बाइक से भाई इकरार अहमद को खाना देने के लिए हाफिजगंज अड्डे जा रहा था, तभी हाफिजगंज चौराहे के पास तेज रफ्तार कार ने बाइक में टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया। वहीं अचानक मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी नजमा का रो-रोकर बुरा हाल है।
मृतक के चार बच्चे हैं, मृतक मेहनत मजदूरी कर अपने घर का पालन पोषण करता था। फिलहाल टक्कर मारने वाला कार छोड़कर चालक फरार हो गया है। पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी है।