सुल्तानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे गोवंश तस्करी का हब बन गया है। यहां धनपतगंज थानाक्षेत्र में किमी 114 पर पुलिस को एक ट्रक पर 22 गोवंश लदे मिले, जिनमें दो गोवंश की मौत हो गई थी।
तस्कर ट्रक का चेचिस नंबर छेनी से मिटा और नंबर प्लेट खोल ट्रक छोड़कर भागे हैं। 16 दिन के अंदर ऐसी दूसरी घटना इस थानाक्षेत्र में सामने आई है।
शनिवार को पूर्वांचल एक्सप्रेस वे 114 पर लखनऊ से गाजीपुर की ओर जा रहे ट्रक का एक्सेल टूट गया। एक्सल टूटने के चलते ट्रक ड्राइवर और क्लीनर मौके से फरार हो गए।
जाते-जाते वह गाड़ी की नंबर प्लेट और फास्ट ट्रैक अपने साथ लेकर लेकर फरार हुए। जबकि चेचिस नंबर को छेनी हथौड़ी से मिटाया गया था।
यूपीडा कर्मियों को जब इसकी सूचना मिली तो वो वो मौके पर पहुंचे जहां उन्हें ट्रक में 22 गोवंश लदे हुए मिले। इसके बाद यूपीडा टीम ने धनपतगंज पुलिस को सूचना दिया।
घटनास्थल पर पहुंचे थाना प्रभारी पंडित त्रिपाठी ने जानवरो को ट्रक से उतरवाना शुरू किया। 22 जानवरों में एक गाय और बाक़ी सब बैल पाए गए। इसमें दो गोवंश की मौत हो गई थी। पुलिस ने सभी जानवरों को पीरोसरैया गौशाला भेजकर मामले में विधिक कार्रवाई शुरू कर दिया है।
बता दें कि बीते 9 फरवरी को भी धनपतगंज क्षेत्र में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के टीकर गांव के पास पशुओं से भरा एक ट्रक पलटा था। जिसमें 18 गोवंश लदे थे इनमें पांच की मौत हुई थी। पुलिस ने इसमें वाहन मालिक पर केस दर्ज किया है।