गोरखपुर । अपर पुलिस महानिदेशक जोन गोरखपुर डॉक्टर के एस प्रताप कुमार व पुलिस उप महानिरीक्षक गोरखपुर परिक्षेत्र आनंद कुलकर्णी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गौरव ग्रोवर सहित अन्य पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में आज सोमवार को पुलिस लाइन व्हाइट हाउस सभागार में जनपद की कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
जिससे जनपद गोरखपुर का कानून व्यवस्था बेहतर रखते हुए अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाकर महिला अपराध सहित शराब चोरी लूट जैसे अन्य अपराधों पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाया जा सके।
बैठक में एडीजी जोन डॉक्टर के एस प्रताप कुमार ने सभी थानाध्यक्ष, पुलिस आफिस के सभी शाखा प्रभारियों के साथ कानून-व्यवस्था की समीक्षा की। इसमें पुलिस कर्मियों को कर्वयों का निर्वहन करने को दिशा निर्देश दिये गया।
समीक्षा बैठक में एडीजी ने जिले की कानून व्यवस्था का हाल जाना। करीब दो घंटे तक चली बैठक में अपराध पर अंकुश लगाने तथा जिले में शांति व्यवस्था बनाये रखने को विशेष निर्देश दिया गया। इसमें आने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए अपराधियों व अराजक तत्वों पर विशेष नजर रखने का निर्देश दिया।
एडीजी ने कहा कि थानों पर आने वाले पीड़ित व्यक्तियों के साथ सद व्यवहार करें तथा न्यायोचित तरीके से उसकी शिकायतों पर कार्यवाही करें। जमीन विवाद के मामले में राजस्व विभाग की मदद से उसका त्वरित निस्तारण करने को कहा। उन्होंने पुलिस अफसरों को गौ-तस्करी, शराब तस्करी रोकने को जांच में तेजी लाकर सख्त कार्यवाही करने का निर्देश दिया।
कहा कि सोशल मीडिया पर किसी तरह की आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर संबंधित व्यक्ति को चिन्हित कर उसके खिलाफ कार्यवाही करें, जिससे इस तरह की हरकत अन्य कोई व्यक्ति नहीं कर सके। उन्होंने माफियाओं पर कार्यवाही में तेजी लाने को कहा।
पुलिस उप महानिरीक्षक गोरखपुर परिक्षेत्र गोरखपुर आन्नद कुलकर्णी ने क्षेत्र के संभ्रांत लोगों से आपराधिक छवि के व्यक्तियों व अराजक तत्वो का ब्योरा जुटाकर उन पर निगाह रखने का निर्देश दिया।
उन्होंने रात में पुलिस की गश्त बढ़ाने व प्रमुख चौक-चौराहों पर रात में तैनात पुलिस कर्मियों की औचक जांच करने को कहा। कालोनी के लोगों से संपर्क कर अपराध की घटनाओं को रोकने को अधिकाधिक संख्या में सीसीटीवी कैमरे लगवाने पर जोर दिया।
इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गौरव ग्रोवर पुलिस अधीक्षक उत्तरी जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव पुलिस अधीक्षक दक्षिणी जितेंद्र कुमार पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक संजय कुमार पुलिस अधीक्षक मंदिर सुरक्षा अनुराग सिंह सहायक पुलिस अधीक्षक क्षेत्राधिकारी कैंट अंशिका वर्मा सहायक पुलिस अधीक्षक आलोक कुमार भाटी।
क्षेत्राधिकारी कोतवाली गौरव त्रिपाठी क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ योगेंद्र सिंह क्षेत्राधिकारी चौरी चौरा नितिन तनेजा क्षेत्राधिकारी कैंपियरगंज कमलेश सिंह क्षेत्राधिकारी बांसगांव श्यामवीर सिंह क्षेत्राधिकारी गोला रत्नेश्वर सिंह।
क्षेत्राधिकारी खजनी ओंकार क्षेत्राधिकारी गीडा अनुराग सिंह क्षेत्राधिकारी मंदिर सुनील सिंह क्षेत्राधिकारी अपराध बीएन सिंह सहित संबंधित संभागों के प्रभारी मौजूद रहे।