उत्तर प्रदेश के कौशांबी से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। कौशांबी जिले में स्थित पटाखा फैक्ट्री में जबरदस्त ब्लास्ट हो गया। धमाका इतना जोरदार था कि आसपास की धरती में भूकंप जैसे झटके महसूस हुए। फिलहाल इस हादसे में 4 लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है। वहीं कई लोगों के गंभीर रुप से घायल होने की खबर सामने आई है।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल की गाड़ियां आग बुझाने के कोशिश कर रहे है। घटना जिले के कोखराज थाना के भरवारी कस्बे का है। पटाखा फैक्ट्री में अभी भी धमाका जारी है। रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है। इसके अलावा फैक्ट्री में भी कई लोगों के फंसे होने की खबर सामने आ रही है।