बच्चे को कई दिनों से बुखार आ रहा है तो कतई अनदेखी न करें। इससे बच्चा गंभीर बीमारी की चपेट में आ सकता है। दरअसल, जिला अस्पताल के बच्चा वार्ड में एक माह में चार बच्चों में जानलेवा मेनिनजाइटिस की पुष्टि हुई है।
स्टाफ ने परिजनों ने जानकारी की तो पता चला कि बच्चे को कई दिनों से बुखार आ रहा था। कुशल चिकित्सक से इलाज न कराने के चलते बच्चा मेनिनजाइटिस से ग्रसित हो गया। इस समय मेनिनजाइटिस से ग्रसित दो बच्चों का इलाज चल रहा है।
क्या होता है मेनिनजाइटिस
वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. अनीस बेग के अनुसार बच्चे को लगातार बुखार आ रहा है तो इसको नजर अंदाज न करें। मेनिनजाइटिस बीमारी एक विषाणु ग्रुप बी वायरस के कारण होता है।
यह विषाणु बहुत थोड़े समय में मस्तिष्क के स्पाइनल कार्ड तथा मस्तिष्क की झिल्लियों (मेनिनजीज) में संक्रमण पैदा करता है। सुधार न होने पर मौत हो जाती है। इसलिए बच्चे को दो दिन से अधिक बुखार होने पर फौरन कुशल चिकित्सक की सलाह लें।
ये हैं लक्षण
बुखार, सिर दर्द, गर्दन में अकड़न, पेट खराब, उल्टी, चिड़चिड़ापन, भूख न लगना, मस्तिष्क और रीढ़ की हड्डी को ढकने वाली परत में सूजन।