तीन दिन पहले एक किसान को खेत में फसल को पानी लगाने के दौरान जहरीले सांप ने काट लिया। उपचार के लिए उसे डॉक्टर के पास ले जाने की जगह परिजन एक ओझा के पास ले गए।
जहां आज शख्स ने दम तोड़ दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
थाना क्योलड़िया क्षेत्र के गांव फतेहगंज माजरा मधु नगला निवासी 40 वर्षीय नोनी राम तीन दिन पहले खेत में खड़ी धान की फसल को पानी लगा रहे थे।
इस दौरान उन्हें जहरीले सांप ने काट लिया। हालत बिगडने पर उन्हें झाड़-फूंक करने वाले ओझा के पास ले जाया गया। जहां उनकी मौत हो गई।
नोनीराम की मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।