गुरू जी की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर ठग ने लोगों से रुपयों की डिमांड कर डाली। जब उन्हें लोगों से इसका पता चला तो उन्होंने कोतवाली में अज्ञात ठग के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
पुलिस मामले की जांच में जुटी है। थाना कोतवाली क्षेत्र के गुजराल अपार्टमेंट रामपुर गार्डन निवासी डॉक्टर कुलभूषण त्रिपाठी ने बताया वह श्रेष्ठ आईएएस क्लासेज के डायरेक्टर और उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रवक्ता तथा पूर्व महापौर प्रत्याशी हैं।
उनके नाम से किसी व्यक्ति ने फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि पर फर्जी आईडी बनाकर लोगों से रुपये मांगना शुरू कर दिए। कुछ लोगों को पुराना फर्नीचर और अन्य सामान आदि बेचने के नाम पर ठगी का प्रयास किया।
जब लोगों ने इसकी जानकारी उन्हें दी तो इस मामले में उन्होंने थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई।