बहराइच सपा प्रमुख अखिलेश यादव का आगमन आज.
सुबह 11:30 पर बहराइच पुलिस लाइन में लैंड करेगा सपा प्रमुख अखिलेश यादव का हेलीकॉप्टर.
पुलिस लाइन से बाई रूट सपा पूर्व मंत्री यासर शाह के आवास पहुचेंगे अखिलेश यादव.
हालही में दिवंगत हुई सपा पूर्व मंत्री यासर शाह की मां.
परिवार को शोक संवेदना करेंगे व्यक्त.
पूर्व मंत्री यासर शाह के आवास से सपा वरिष्ट नेता भगतराम मिश्रा के आवास पहुंचेंगे सपा प्रमुख अखिलेश यादव.
सपा वरिष्ट नेता भगतराम मिश्रा से करेंगे मुलाकात.
दोपहर तक लखनऊ के लिए करेंगे प्रस्थान.
अखिलेश यादव के आगमन की तैयारी में जुटी बहराइच समाजवादी पार्टी.
बाइट: राम हर्ष यादव, जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी बहराइच
स्वर्गीय रूबाब सईदा को फाइल फोटो