गोरखपुर, 23 फरवरी। महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय, गोरखपुर में द्विसाप्ताहिक मतदाता जागरुकता अभियान के अंतर्गत गुरुवार को मतदाता शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने निष्पक्ष रूप से मतदान करने तथा वोट की शक्ति से लोकतंत्र को मजबूत करने का संकल्प लिया।
प्रार्थना सभा मे मतदाता जागरुकता अभियान के नोडल अधिकारी डॉ. संदीप कुमार श्रीवास्तव ने मतदाता शपथ ग्रहण कराने के बाद कहा कि सशक्त लोकतंत्र के लिए हर वोट महत्वपूर्ण है। इस महत्व को समझते हुए महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय की तरफ से लगातार जागरूकता के कार्यक्रम किए जा रहे हैं।
मतदाता जागरूकता अभियान के तहत शिविर आयोजित कर 1761 नए मतदाता पंजीकृत किये गये, जिसमें 18 वर्ष पूरे करने वाले 1300 से अधिक विद्यार्थी पहली बार मतदाता बने हैं।
राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. विकास यादव और धनंजय पाण्डेय ने भी मतदान के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम को लेकर विश्वविद्यालय के कुलपति मेजर जनरल डॉ. अतुल वाजपेयी, कुलसचिव डॉ. प्रदीप कुमार राव, प्रशासनिक अधिष्ठाता प्रशासनिक डॉ. राजेंद्र भारती, उप कुलसचिव श्रीकांत ने सभी को शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर डॉ.विमल दूबे, डॉ.शशिकांत सिंह, डॉ. शांति भूषण हंदूर, डॉ. प्रज्ञा सिंह, डॉ. सुमित कुमार एम, साध्वीनंदन पाण्डेय, डॉ. नवीन के, डॉ. विन्रम शर्मा, डॉ.सर्वभूमे, डॉ. गोपी कृष्ण , डॉ रश्मी पुस्पन्न , डॉ. मिनी केवी, डॉ. देवी नय्यर, डॉ. विकास यादव, डॉ. कुलदीप सिंह, डॉ. अमित दूबे आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।