बहराइच बुधवार को नगर पालिका ई.ओ प्रतिमा सिंह द्वारा मजिस्ट्रेट व भारी पुलिस बल के साथ चित्रगुप्त चौक से चांदपुर मार्ग तक दुकानदारों द्वारा सड़क तक किए गए अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर कार्रवाई की गई है।
उनके द्वारा बुलडोजर चला कर 10 दुकानों के बाहर किए गए अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया है।
साथ ही साथ अवैध अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों का ₹10000 का जुर्माना भी किया गया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए ईओ नगर पालिका प्रतिमा सिंह ने बताया कि बहराइच में होने वाले बहराइच महोत्सव की तैयारी को लेकर ट्रैफिक व्यवस्था को सुदृढरण बनाने के लिए यह कार्रवाई की जा रही है
क्योंकि बहराइच महोत्सव के दौरान यहा भारी भीड़ आने की संभावना है। ऐसे में ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से जारी रखने के लिए कार्रवाई की गई है जिसमें सड़क तक अवैध अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों के अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया है और 10 दुकानदारों का 10000 का चालान किया गया है
अगर इसके बावजूद भी इनके द्वारा इस मामले में दोबारा से अतिक्रमण किया जाता है तो इन्हे उपर कठोरता कार्रवाई की जाएगी