NMOPS के राष्ट्रीय अध्यक्ष व अटेवा के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार बन्धु ने बताया कि पूरे देश मे दिनांक 19 से 25 फरवरी तक ईमेल द्वारा महामहिम राष्ट्रपति महोदया व मा0 प्रधानमंत्री जी से अर्द्धसैनिक बलों समेत देश के शिक्षकों, कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाली की मांग कर रहे हैं।
प्रत्येक राज्य से प्रतिदिन हजारो की संख्या में ईमेल कर पुरानी पेंशन बहाली की मांग की जा रही है। श्री बन्धु जी ने कहा कि आज देश का अर्द्धसैनिक बल का जवान मा0 प्रधानमंत्री जी व मा0 राष्ट्रपति जी से ईमेल के माध्यम से पुरानी पेंशन बहाली की गुहार लगा रहा है।
इसी प्रकार देश का पेंशनविहीन शिक्षक व कर्मचारी भी पेंशन बहाली की लोकसभा चुनाव से पूर्व बहाली की उम्मीद कर रहा है क्योंकि NPS में मिलने वाले ₹700,₹800 व ₹1200 से बुढ़ापे में उसका गुजारा करना अत्यंत मुश्किल हो रहा है।
ईमेल अभियान देश के कन्याकुमारी से कश्मीर तक , उत्तर से दक्षिण तथा पूरब से पश्चिम तक सभी कर्मचारियों में काफी उत्साह देखा जा रहा है और सभी लोग ईमेल कर रहे हैं और औरों से करवा भी रहे। आंदोलन के कई चरण होते हैं समय-समय पर अलग-अलग माध्यम से अपने मुद्दे को शासन – प्रशासन के सामने रखा जाता है।
राष्ट्रीय महासचिव स्थितप्रज्ञा ने कहा कि भारत सरकार को अब पुरानी पेंशन बहाली पर सकारात्मक रुख अपनाना होगा क्योकि कोविड में इन्ही सरकारी कर्मचारियों ने अपनी जान की बाजी लगाकर देशवासियों की सेवा की।
राष्ट्रीय सचिव व अटेवा के प्रदेश महामंत्री डॉ0 नीरज पति त्रिपाठी ने कहा कि अब कर्मचारी पुरानी पेंशन बहाली के लिये आर-पार की लड़ाई के लिये कमर कस चुका है। इसलिये पुरानी पेंशन बहाल होने से कोई नही रोक सकता।
राष्ट्रीय प्रवक्ता NMOPS व अटेवा के प्रदेश मीडिया प्रभारी ने कहा कि पुरानी पेंशन सरकारी कर्मचारियों की बुढ़ापे की लाठी है इसलिए सरकार सामाजिक सुरक्षा रूपी इस लाठी को मजबूत करने के लिए पुरानी पेंशन बहाली का निर्णय लें।