▪️जिले में 10 दिनों के अंदर घूस लेने का तीसरा मामला आया सामने
अयोध्या जिले में लेखपालों की रिश्वतखोरी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। बीते 10 दिनों में रुदौली, बीकापुर और अब सोहावल तहसील में तैनात तीन लेखपाल घूस लेते रंगे हाथों पकड़े गए हैं। ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि तहसीलों में काम कराने का आसान तरीका क्या है। बिना रिश्वत लिए लेखपालों की कलम तक नहीं हिलती है। इसके चलते किसान परेशान हैं।
बुधवार को सोहावल तहसील में तैनात एक लेखपाल का रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल होने के बाद एसडीएम ने उसे सस्पेंड कर दिया है। तहसील क्षेत्र के सुरवारी गांव निवासी किसान प्रदीप सिंह ने बताया कि उनका नाम किसी कारण से खतौनी से हट गया था।
इसको लेकर गांव में तैनात लेखपाल लक्षमीकांत मिश्रा ने खतौनी में नाम जोड़ने के लिए 1000 रुपये घूस मांगा था। इसपर किसान ने विवश होकर लेखपाल को रुपये दिए लेकिन इस दौरान लेखपाल का वीडियो बना लिया।
किसान का आरोप है कि रिश्वत लेने के बाद भी लेखपाल उन्हें बार- बार दौड़ा रहा था। मामले में एसडीएम सोहावल अशोक कुमार सैनी ने बताया कि किसान की शिकायत तथा वायरल हो रहे वीडियो के आधार पर लेखपाल को सस्पेंड कर दिया गया है। आगे की जांच की जा रही है।