गोरखपुर।लोकसभा चुनाव से पहले भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार रिटर्निंग अधिकारियों और सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को वीडियो कांफ्रेंसिंग प्रशिक्षण दिया जा रहा है। रिटर्निंग अधिकारियों और सहायक रिटर्निंग अधिकारियों के सर्टिफिकेशन कार्यक्रम में निर्वाचन की विश्वसनीयता, निष्पक्षता और पारदर्शिता बनाए रखना ही निर्वाचन अधिकारी की योग्यता की कसौटी है। निर्वाचन अधिकारी के प्रत्येक काम में यह प्रदर्शित होना चाहिए।
सहायक रिटर्निंग अधिकारियों के लिए सर्टिफिकेशन कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। प्रशिक्षण में रिटर्निंग अधिकारी, जिला निर्वाचन अधिकारी उप जिला निर्वाचन अधिकारी और सहायक रिटर्निंग अधिकारी मौजूद रहे हैं। चुनाव आयोग ने कहा कि जिला निर्वाचन अधिकारियों और उप जिला निर्वाचन अधिकारियों के लिए लोकसभा आम निर्वाचन के लिए वीडियो कांफ्रेंसिंग दो दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम की भी शुरूआत हो गई है।
इस मौके पर लोकसभा निर्वाचन-2024 में बीते विधानसभा निर्वाचन-2022 की तरह बेहतर और सुगम निर्वाचन की दिशा में काम करने का आह्वान किया।
प्रशिक्षण में राष्ट्रीय स्तर के मास्टर ट्रेनर्स द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए अनुभवी प्रशिक्षकों की ओर से इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन(ईवीएम), व्हीव्हीपेट के उपयोग, मतदान दल और दिव्यांग मतदाता की सहूलियतों, पेड न्यूंज, मीडिया और मीडिया मॉनिटरिंग कमेटी, मतगणना और परिणाम की घोषणा के साथ ही सूचना प्रौद्योगिकी के उपयोग और मतगणना एप्लीकेशन पर भी जानकारी दी जा रही है।
लोकसभा चुनाव की तैयारियां तेज हैं हालांकि, अब तक भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने इसको लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है, लेकिन संभावनाएं जताई जा रही हैं कि 18वीं लोकसभा के लिए अप्रैल-मई में चुनाव हो सकते हैं चुनाव आयोग के फरवरी के अंतिम या मार्च के पहले सप्ताह में इलेक्शन की तारीखों का ऐलान करने की उम्मीद है 17वीं लोकसभा का कार्यकाल 16 जून 2024 को समाप्त होने वाला है।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी/एडीएम वित्त विनीत कुमार सिंह मुख्य राजस्व अधिकारी सुशील कुमार गौड़।
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम सदर मृणाली अविनाश जोशी उप निर्वाचन अधिकारी जेएन मौर्य एसडीम चौरी चौरा प्रशांत वर्मा एसडीम गोला रोहित मौर्य एसडीएम सहजनवा कुंवर सचिन सिंह एसडीएम कैंपियरगंज अमित जायसवाल एसडीएम बांसगांव प्रदीप कुमार एसडीएम खजनी राजू कुमार अपर एसडीएम सदर सिद्धार्थ पाठक एसीएस सेकंड मौजूद रहे।