गैस टैंकर मौके से टैंकर समेत फरार हुआ
मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव पोस्टमार्टम हाउस भेजा
रिपोर्टर राघवेंद्र सिंह
फफूंद/औरैया
फफूंद थाना क्षेत्र के पाता रोड पर स्थित पेट्रोल पंप के पास शाम साढ़े तीन बजे के लगभग फफूंद की तरफ से जा रहा बाइक सवार अधेड़ बाजार कुछ काम से आया था।
मृतक जैसे ही बाजार से वापस जाते हुए पाता रोड पर स्थित पेट्रोल पंप पर पहुंचा ही था तभी पाता की तरफ से लापरवाही से चलाते हुए गैस टैंकर ने सामने से टक्कर मारकर भाग गया बाइक सवार की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
सोमवार को फफूंद पाता रोड पर स्थित पेट्रोल पंप के पास गैस टैंकर ने बाइक सवार अधेड़ आनंद पुत्र हीरालाल ग्राम अमुआहार थाना दिबियापुर को सामने से टक्कर मारकर मौके से टैंकर समेत भाग गया। मृतक आनंद की मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। मृतक राजगीरी का काम करके अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था।