198 जोड़ो का हिंदू रीत विवाह से एवं 7 जोड़ों का पढ़ा गया निकाह
राघवेंद्र सिंह
औरैया तिरंगा मैदान में ककोर मुख्यालय मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का शुभारम्भ सदर विधायिका गुड़िया कठेरिया, जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने दीप प्रज्ज्वलित कर सदर विधायिका ने कहा कि सरकार द्वारा गरीब परिवारों की बेटियों की धूमधाम से शादी करने के लिए सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई। जिससे उनको यह महसूस न हो कि हम गरीब है
साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा शादी के दौरान रुपये 35000 कन्या के बैंक खाते में जमा किया जाता है रुपये 10000 की पायल, बिछिया, वस्त्र, बर्तन तथा रुपये 6000 अन्य व्यवस्थाओं पर व्यय किया जाता है। जिलाधिकारी ने उक्त अवसर पर कहा कि इन जोड़ों ने अपने-अपने जीवनसाथी को चुनकर नव दांपत्य को वस्त्र आदि देते हुए शुभकामनाएं दी।
उक्त अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, जिला संख्यकीय अधिकारी बब्बन प्रसाद मौर्य, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार सहित खंड विकास अधिकारी व शादी के जोड़ों के अभिभावक आदि उपस्थित रहे।