बेंच, पेयजल, छाया इत्यादि के व्यवस्थित करने के दिये निर्देश .
बहराइच शासकीय कार्यालयों में अधिकारियों, कर्मचारियों की उपस्थिति, साफ-सफाई, अभिलेखों का रख-रखाव, आने वालो के लिए पेयजल, बैठने जैसी व्यवस्थाओं का जायजा लेने को लेकर जिलाधिकारी मोनिका रानी ने उप निबन्धक कार्यालय सदर बहराइच का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीएम ने रेण्डमली कुछ रजिस्टरी का भी जांच भी किया गया।
जिलाधिकारी ने एआईजी स्टाम्प शीलभद्र चन्द्र को निर्देश दिया कि रजिस्ट्री कार्यालय आने वाले लोगों के लिए स्वच्छ पेयजल व बैठने के बेंच, छाया इत्यादि की समुचित व्यवस्था की सुनिश्चित करा दी जाय। जिससे रजिस्ट्री कार्यालय आने वाले लोगों को पेयजल, बैठने, छाया इत्यादि किसी प्रकार की असुविधा न रहे। साथी उन्होंने अराजक तत्वों पर निगरानी रखने के लिए निर्देश दिए हैं और शस्त्र लेकर अंदर आने पर रोक लगा दी है।