उत्तर प्रदेश के जिला बिजनौर में हुआ बड़ा हादसा सड़क दुर्घटना में अज्ञात वाहन ने चार को कुचला डाला जिसमें दो की मौत हो गई l चारों एक ही परिवार के सदस्य थे l
थाना मंडावर मे सुबह 6 बजे एक तेज रफ़्तार अज्ञात वाहन ने चार लोगो को कुचल दिया हादसा इतना दर्दनाक था की मोके पर ही मे माँ – बेटे की दर्दनाक मौत हो गई
जबकी बाप बेटे को नाजुक हालत मे जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया है सुबह घना कोहरा होने के कारण ये दर्दनाक हादसा पेश आया।
चंदक स्थित फुलवारी लोन के सामने सुबह 6 बजे एक अज्ञात वाहन ने एक ही परिवार के चार लोगों को बुरी तरह से कुचल दिया हादसे मे धर्मेंद्र की पत्नी सुनीता उम्र 45 वर्ष व 7 साल के बेटे मुकुल की मौके पर ही मौत हो गई l जबकि धर्मेंद्र और उसके दूसरे बेटे टिंकू उम्र 12 वर्ष को नाजुक हालत मे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया l
बताया जा रहा है कि ये पुरा परिवार मंडावर के चंदक इलाके मे एक गौशाला मे काम करते थे l जो की आज सुबहा लगभग 6 बजे ट्रेन से अपने गांव दरियापुर कस्बा स्योहारा जाने के लिए निकले थे l इस दौरान सड़क पर कोहरा ज्यादा होने की वजह से ये दर्दनाक हादसा हुआ l
अज्ञात वाहन ने चारो को कुचल दिया जिसमे माँ बेटे की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई जबकी बाप बेटे को नाजुक हालत मे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया l
बताया जा रहा है कि धर्मेंद्र के परिवार में दो बेटे और एक बेटी है जिसमे पत्नी और एक बेटे की मौत हो गई जिसके बाद आधा घर खत्म हो गया
फिलहाल पुलिस ने माँ बेटे के शव को कब्जे मे लेकर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया और अज्ञात वाहन की तलाश शुरु कर मे लग गई है l
बिजनौर से विशेष रिपोर्टर डॉक्टर एम क्यु मलिक की रिपोर्ट l